यूपी के व्यवसायी की मुरहू में हत्या….ओके

यूपी के व्यवसायी की मुरहू में हत्या….ओके फोटो 5 गिरफ्तार अभियुक्त व लूट के समान.- दोनों आरोपियों ने मुरहू थाना में आत्मसमर्पण कियाखूंटी. उत्तरप्रदेश के फतेहपुर निवासी मुकुट सिंह (45) का शव शनिवार को पुलिस ने मुरहू प्रखंड के बारी गांव के पास से बरामद किया. उसकी हत्या टांगी से वार कर की गयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 10:00 PM

यूपी के व्यवसायी की मुरहू में हत्या….ओके फोटो 5 गिरफ्तार अभियुक्त व लूट के समान.- दोनों आरोपियों ने मुरहू थाना में आत्मसमर्पण कियाखूंटी. उत्तरप्रदेश के फतेहपुर निवासी मुकुट सिंह (45) का शव शनिवार को पुलिस ने मुरहू प्रखंड के बारी गांव के पास से बरामद किया. उसकी हत्या टांगी से वार कर की गयी थी. हत्या में शामिल मनी मुंडा व सुखराम मुंडा ने एसडीपीओ दीपक शर्मा व मुरहू थानेदार अहमद अली के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने उनके पास से मुकुट सिंह से लूटी गयी मोटरसाइकिल, होम थियेटर व कुकिंग का सामान बरामद किया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मुकुट सिंह 19 अक्तूबर को बारी गांव सामान बेचने आया था. वहां मनी मुंडा ने उससे एक स्क्रेच कार्ड खरीदा. स्क्रेच करने पर इनाम में टीवी निकला. मनी मुंडा टीवी देने की मांग करने लगा, लेकिन मुकुट सिंह टीवी देने को तैयार नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. आवेश में आकर मनी मुंडा ने अपने दोस्त सुखराम मुंडा के साथ मिलकर मुकुट सिंह की मोटरसाइकिल (एमएच 39 एच- 553) व सामान लूट लिया. इसके बाद दोनों मुकुट सिंह को अगवा कर गनीयोर जंगल ले गये. वहां दोनों ने टांगी से वार कर मुकुट की हत्या कर दी. शव को झाड़ी में फेंक कर दोनों फरार हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी. पुलिस के डर से दाेनों ने मुरहू थाना में आत्मसमर्पण कर दिया.

Next Article

Exit mobile version