मांडर चान्हो में निकला मुहर्रम का जुलूस..ओके

मांडर चान्हो में निकला मुहर्रम का जुलूस..ओकेफोटो है मांडर 1 ललमटिया मेला टांड़ स्थित ताजिया. मांडर 2 तलवार भांजते चान्हो बीडीओ व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष. -खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र से दिखाये हैरतअंगेज करतबमांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड में शनिवार को मुहर्रम के अवसर पर ताजिया व अलम के साथ जुलूस निकाला गया. मांडर बाजारटांड़, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 10:00 PM

मांडर चान्हो में निकला मुहर्रम का जुलूस..ओकेफोटो है मांडर 1 ललमटिया मेला टांड़ स्थित ताजिया. मांडर 2 तलवार भांजते चान्हो बीडीओ व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष. -खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र से दिखाये हैरतअंगेज करतबमांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड में शनिवार को मुहर्रम के अवसर पर ताजिया व अलम के साथ जुलूस निकाला गया. मांडर बाजारटांड़, करगे, बहेराटोली, तिगोई अंबाटोली, हेसल घुघरी, मलती व बंझिला सरगांव से निकला मुहर्रम का जुलूस सोनचीपी स्थित ललमटिया मेलाटांड़ पहुंचा. यहां ताजियों के मिलान के बाद विभिन्न अखाड़े के सदस्यों ने लाठी, भाले व तलवार से हैरतअंगेज करतब दिखाया. इससे पूर्व चान्हो बीडीओ प्रवीण कुमार व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी चान्हो के अध्यक्ष जुल्फान अंसारी ने तलवार भांज कर अस्त्र-शस्त्र चालन कार्यक्रम की शुरुआत की. मुहर्रम के अवसर पर चान्हो के ललमटिया मेलाटांड़ के अलावा मांडर प्रखंड के मुड़मा, टांगरबसली, बिसाहा खटंगा व डुमरी में भी ताजियों का मिलान तथा अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन हुआ. ललमटिया मेलाटांड़ में सरफुल हक, महबूब अंसारी, मो मोजीबुल्लाह, मो सतार, मिंयाजान अंसारी, मो गेयास, अयूब अंसारी, तस्लीम अंसारी आदि मौजूद थे. इधर, मुहर्रम के अवसर पर सोसे आश्रम में महावीर मंडल दुर्गापूजा समिति की ओर से शिविर लगाया गया. मौके पर समित के सदस्यों ने मुहर्रम जुलूस में शामिल लोगों के बीच चना, पानी व गुड़ का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version