…..सिकिदिरी में मुहर्रम जुलूस…ओके

…..सिकिदिरी में मुहर्रम जुलूस…ओकेफोटो : 1. मिलन समारोह में आकर्षक ताजियाफोटो :2. मेले में करतब दिखाते अखाड़ाधारी सिकिदिरी. सिकिदिरी व आसपास के इलाकों में मुहर्रम का जुलूस भाईचारे के साथ निकाला गया. इस अवसर पर ओरमांझी पूर्वी क्षेत्र सेंट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा कुटे स्थित मुहर्रम मेला मैदान में शनिवार को ताजिया मिलन समारोह व अस्त्र–शस्त्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 10:00 PM

…..सिकिदिरी में मुहर्रम जुलूस…ओकेफोटो : 1. मिलन समारोह में आकर्षक ताजियाफोटो :2. मेले में करतब दिखाते अखाड़ाधारी सिकिदिरी. सिकिदिरी व आसपास के इलाकों में मुहर्रम का जुलूस भाईचारे के साथ निकाला गया. इस अवसर पर ओरमांझी पूर्वी क्षेत्र सेंट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा कुटे स्थित मुहर्रम मेला मैदान में शनिवार को ताजिया मिलन समारोह व अस्त्र–शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इससे पूर्व कमेटी की ओर से तलवार भेंट कर व पगड़ी पहना कर अतिथियों का स्वागत किया गया. मौके पर अस्त्र–शस्त्र प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले अखाड़ाधारियों को पुरस्कृत किया गया. समारोह में क्षेत्र के डटमा, भुसुर, सांडी, खुदिया लोटवा, आनंदी, पांचा, बारीडीह, पारपांचा व हतवाल गांव के अखाड़ाधारी ताजिया के साथ शामिल हुए. इस अवसर पर ओरमांझी उपप्रमुख मुंतजीर अहमद रजा ,अमिर हमजा अंसारी, मो खालिक खान, नाजिर खान, मुसलिम फैजी, इदूल खान, अलिम अंसारी, शेख अनवर, शेख असगर, मुस्ताफा खान, हकीमुद्दीन, सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version