सेना के जवान के साथ मारपीट..ओके
सेना के जवान के साथ मारपीट..ओके फोटो : घायल इफतखार का फोटोपिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय मुड़मा ग्राम में कुछ लोगों ने सेना के जवान इफतखार अहमद को पीट-पीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार इफतखार अहमद अपनी मृत बहन को मिट्टी […]
सेना के जवान के साथ मारपीट..ओके फोटो : घायल इफतखार का फोटोपिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय मुड़मा ग्राम में कुछ लोगों ने सेना के जवान इफतखार अहमद को पीट-पीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार इफतखार अहमद अपनी मृत बहन को मिट्टी (अंतिम संस्कार) देने के लिए दिल्ली से नयासराय आया था. मिट्टी देने के बाद वह दिल्ली जाने के लिए टिकट लेने जा रहा था. जैसे ही इफतखार घर से बाहर निकला कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया. इफतखार बचाने के लिए जब उसकी बहन आयी, तो महिलाओं ने उसके साथ भी मारपीट की. नगड़ी पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी है.