…डकरा में मुहर्रम का जुलूस…ओके
…डकरा में मुहर्रम का जुलूस…ओके फोटो–1 जुलूस में शामिल लोग।डकरा. डकरा में शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस भूतनगर मसजिद से शुरू होकर डकरा कॉलोनी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गुरुद्वारा चौक, शॉपिंग सेंटर, बी-टाइप, ए-टाइप, खटाल होते हुए पुन: भूतनगर पहुंचा. इस दौरान जुलूस में शामिल युवकों ने तलवार, लाठी, डंडा, भाला आदि […]
…डकरा में मुहर्रम का जुलूस…ओके फोटो–1 जुलूस में शामिल लोग।डकरा. डकरा में शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस भूतनगर मसजिद से शुरू होकर डकरा कॉलोनी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गुरुद्वारा चौक, शॉपिंग सेंटर, बी-टाइप, ए-टाइप, खटाल होते हुए पुन: भूतनगर पहुंचा. इस दौरान जुलूस में शामिल युवकों ने तलवार, लाठी, डंडा, भाला आदि से कई तरह के करतब दिखाये. मौके पर इस्माइल अंसारी, सलामत अंसारी, मुस्तफा अंसारी, रहमत अंसारी, हसन, हुसैन, रियाज आदि मौजूद थे.