….बेड़ो में मुहर्रम जुलूस….ओके
….बेड़ो में मुहर्रम जुलूस….ओके बेड़ो. मुहर्रम के अवसर पर प्रखंड़ के हाठु गांव में शनिवार को मेला सह अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेला में कई गांवों के अखाड़ाधारी ताजिया के साथ पहुंचे. इस दौरान खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष सइम हुसैन, सचिव रसीद खान, […]
….बेड़ो में मुहर्रम जुलूस….ओके बेड़ो. मुहर्रम के अवसर पर प्रखंड़ के हाठु गांव में शनिवार को मेला सह अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेला में कई गांवों के अखाड़ाधारी ताजिया के साथ पहुंचे. इस दौरान खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष सइम हुसैन, सचिव रसीद खान, नइम हुसैन,थाना प्रभारी राकेश कुमार, मुखिया बंसती लकड़ा, पंचायत समिति सदस्य धनंजय कुमार राय, केंद्रीय पड़हा समिति के अध्यक्ष योगेश उराव, सोमरा लोहरा आदि उपस्थित थे.