सीबीएसइ स्कूलों में 11 नवंबर को मनाया जायेगा नेशनल एजुकेशन डे

सीबीएसइ स्कूलों में 11 नवंबर को मनाया जायेगा नेशनल एजुकेशन डेसंवाददाता, जमशेदपुरसीबीएसइ की अोर से 11 नवंबर को नेशनल एजुकेशन डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस के मौके पर यह फैसला लिया गया है. इसे लेकर सीबीएसइ स्कूलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 11:52 PM

सीबीएसइ स्कूलों में 11 नवंबर को मनाया जायेगा नेशनल एजुकेशन डेसंवाददाता, जमशेदपुरसीबीएसइ की अोर से 11 नवंबर को नेशनल एजुकेशन डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस के मौके पर यह फैसला लिया गया है. इसे लेकर सीबीएसइ स्कूलों में 11 नवंबर को स्कूली बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई, स्किल डेवलपमेंट को लेकर सेमिनार अौर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान भी सिखाये जायेंगे. जानकारी के अनुसार इस बार भी पिछले साल की तरह स्कूली बच्चों के बीच अॉनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. पिछले साल शहर के करीब आधे दर्जन विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी की अोर से सम्मानित किया गया था. इसे लेकर संत मेरीज इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल फादर डेविड विन्सेंट ने बताया कि सोमवार को स्कूल खुलने के बाद इसे लेकर बच्चों को जानकारी दे दी जायेगी. इच्छुक बच्चों को इसमें शामिल होने का मौका दिया जायेगा. इससे बच्चों को स्कूल में रहते हुए ही राष्ट्रीय स्तर पर एक प्लेटफॉर्म मिलता है जहां वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर पाते हैं.

Next Article

Exit mobile version