पांच सेवाओं पर आधारित होगी हैकाथन प्रतियोगिता
रांची : झारखंड सरकार की तरफ से मोबाइल एप विकसित करने की प्रतियोगिता हैकाथन 2015 पांच सेवाओं पर आधारित होगी. सरकार की तरफ से हेल्थकेयर, सरकारी योजनाओं का लाभ, सरकारी भुगतान का लाभ, ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधाएं और आधार के बगैर दी जानेवाली सुविधाओं से संबंधित एप विकसित किये जायेंगे. प्रतियोगिता में नैसकाम और 366पीआइ […]
रांची : झारखंड सरकार की तरफ से मोबाइल एप विकसित करने की प्रतियोगिता हैकाथन 2015 पांच सेवाओं पर आधारित होगी. सरकार की तरफ से हेल्थकेयर, सरकारी योजनाओं का लाभ, सरकारी भुगतान का लाभ, ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधाएं और आधार के बगैर दी जानेवाली सुविधाओं से संबंधित एप विकसित किये जायेंगे. प्रतियोगिता में नैसकाम और 366पीआइ डिजिटल ट्रांसफाॅरमेशन कंपनी के विशेषज्ञ भी शामिल रहेंगे.
सूचना प्रौद्योगिकी और ई-गवर्नेंस विभाग की तरफ से आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में 10 हजार से अधिक आइटी पेशेवर भाग लेंगे. सभी प्रतिभागी राज्य के विश्वविद्यालयों और इंजीनियरिंग काॅलेजों के छात्र हैं. 31 अक्तूबर और एक नवंबर को यह प्रतियोगिता रांची में होगी. आइटी विभाग और सहयोगी कंपनियां प्रतियोगिता की अंतिम तैयारियों का जायजा ले रही हैं. 24 घंटे अनवरत चलनेवाली इस प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों को अपना लैपटाप लाना होगा.