Advertisement
जेसोवा का दिवाली मेला
तैयारी अंतिम चरण में, सभी स्टॉल बुक रांची : झारखंड आइएएस वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के िदवाली मेले की तैयारी अंतिम चरण पर है. इसके सारे स्टॉल बुक हो गये हैं. मेला में इंट्री के लिए 10 रुपये का टिकट रखा गया है. यहां बच्चों के साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए हर दिन रंगारंग […]
तैयारी अंतिम चरण में, सभी स्टॉल बुक
रांची : झारखंड आइएएस वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के िदवाली मेले की तैयारी अंतिम चरण पर है. इसके सारे स्टॉल बुक हो गये हैं. मेला में इंट्री के लिए 10 रुपये का टिकट रखा गया है.
यहां बच्चों के साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए हर दिन रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किये जायेंगे. मेला का उदघाटन 30 अक्तूबर को दिन के 11.30 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. यह मेला एक नवंबर तक चलेगा. हर दिन सुबह 10.30 बजे से रात आठ बजे तक मेला खुला रहेगा. इसमें महिला उद्यमियों को स्टॉल में प्राथमिकता दी जा रही है. मेले में झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों के साथ ही सरकारी बैंकों के स्टॉल भी लगेंगे.
वहीं विभिन्न संगठनों के भी स्टॉल लगने हैं. यहां पर लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाअों से रू-ब-रू कराया जायेगा. साथ ही स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी जायेगी. मेले के दौरान यहां साफ-सफाई की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही मच्छर निरोधी दवा का छिड़काव भी होगा. वहीं पेयजल की उत्तम व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा के लिए महिला-पुरुष पुलिस बल लगाये जायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा यहां पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी. साथ ही अस्थायी पुलिस कैंप लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement