Advertisement
राजधानी में मुहर्रम पर निकला जुलूस
रांची : मुहर्रम के अवसर पर शनिवार को कर्बला चौक व डोरंडा राजेंद्र चौक स्थित कर्बला में नियाज फातिहा के साथ मुहर्रम संपन्न हो गया. इससे पूर्व विभिन्न मुसलिम बहुल इलाके में विभिन्न अखाड़ेधारियों की अोर से गाजे-बाजे व खेलकूद का प्रदर्शन किया गया. इसके बाद कर्बला जाकर नियाज फातिया किया गया. इसके बाद सभी […]
रांची : मुहर्रम के अवसर पर शनिवार को कर्बला चौक व डोरंडा राजेंद्र चौक स्थित कर्बला में नियाज फातिहा के साथ मुहर्रम संपन्न हो गया. इससे पूर्व विभिन्न मुसलिम बहुल इलाके में विभिन्न अखाड़ेधारियों की अोर से गाजे-बाजे व खेलकूद का प्रदर्शन किया गया. इसके बाद कर्बला जाकर नियाज फातिया किया गया. इसके बाद सभी लोग अपने-अपने इलाके में लौट गये.
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान ने कहा कि मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. उन्होंने इसके लिए सभी अखाड़े के खलीफा सहित अन्य पदाधिकारियों व लोगों के अलावा प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया.
डोरंडा में पहलाम का जुलूस निकाला गया : डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की अोर से पहलाम का जुलूस निकाला गया. यह जुलूस विभिन्न इलाकों से निकल कर डोरंडा युनूस चौक पहुंचा. यहां से सभी जुलूस एक साथ तुलसी चौक होकर अबेंदकर चौक, राजेंद्र चौक होकर कर्बला गया, जहां नियाज फातिहा कर सभी अखाड़ेधारी अपने-अपने इलाकों में लौट गये.
रास्ते भर खिलाड़ियों की अोर से खेलकूद का प्रदर्शन किया गया. जुलूस का नेतृत्व अध्यक्ष अशरफ अंसारी, सचिव मुमताज गद्दी सहित अन्य पदाधिकारी कर रहे थे. इधर, श्री रामनवमी श्रृंगार समिति की अोर से तुलसी चौक में जुलूस का स्वागत किया गया. इसमें विभिन्न पूजा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी ने मिल कर मुहर्रम जुलूस में शामिल पदाधिकारियों व लोगों का स्वागत किया. उन्हें पगड़ी बांधा गया. इसमें राधेश्याम विजयवर्गीय, आलोक कुमार दूबे, राम लाल विजयवर्गीय, पार्षद लक्ष्मण कच्छप सहित अन्य शामिल थे.
रांची : मुहर्रम के जुलूस का रास्ते में शहर के विभिन्न संस्थानों ने कई जगहों पर स्वागत किया गया. काली मंदिर चौक के समीप महानगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष तिलक राज आजमानी ने सभी सदस्यों के साथ उनका स्वागत किया.
इसके बाद टैक्सी स्टैंड के समीप जुलूस का नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, एसएसपी प्रभात कुमार, एसडीअो अमित कुमार, महाबीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, उदय शंकर अोझा, गुलाम सरबर, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के खलीफा सईद, अकीलुर्रहमान, मतीउर रहमान, इसलाम, फिरोज सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया. कर्बला के समीप वार्ड पार्षद नाजमा रजा व रहबर -ए- हिंद सोसाइटी के पदाधिकारियों ने उनकास्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement