मुखिया से छुट्टी लेने का विरोध

1600 चिकित्सक आज करेंगे विरोध मार्च रांची : झासा एवं आइएमए के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राज्य के 1600 चिकित्सक विरोध मार्च निकालेंगे. चिकित्सक मुखिया व जिला परिषद से छुट्टी एवं उपस्थिति लिये जाने का विरोध कर रहे हैं. विरोध मार्च करमटोली चौक स्थित आइएमए भवन से सुबह 11 बजे निकाली जायेगा, जो कचहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 1:36 AM
1600 चिकित्सक आज करेंगे विरोध मार्च
रांची : झासा एवं आइएमए के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राज्य के 1600 चिकित्सक विरोध मार्च निकालेंगे. चिकित्सक मुखिया व जिला परिषद से छुट्टी एवं उपस्थिति लिये जाने का विरोध कर रहे हैं. विरोध मार्च करमटोली चौक स्थित आइएमए भवन से सुबह 11 बजे निकाली जायेगा, जो कचहरी चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचेगा.
झासा सचिव डॉ विमलेश सिंह एवं आइएमए के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने चिकित्सक विरोधी निर्णय लिया है. यह तुगलकी फरमान है, जिसका चिकित्सक सुमदाय विरोध करता है. अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
जेडीए ने भी किया समर्थन : जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) ने चिकित्सकों के आंदोलन का समर्थन किया है. जेडीए के सचिव डॉ अजित ने बताया कि जेडीए चिकित्सकों के साथ है. हम उनके सभी आंदोलन का समर्थन करते हैं एवं हर परिस्थिति में उनके साथ हैं.

Next Article

Exit mobile version