खरीदारी का आज अंतिम मौका
खरीदारी का आज अंतिम मौकादीपोत्सव मेले का समापन आज फोटो सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांचीमारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दीपोत्सव मेले के दूसरे दिन रविवार को काफी भीड़ रही़ दिगंबर जैन भवन में लगे मेले में दिवाली के लिए घर सजाने के समानों की खरीदारी ज्यादा हुई़ महिलाओं ने डिजाइनर […]
खरीदारी का आज अंतिम मौकादीपोत्सव मेले का समापन आज फोटो सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांचीमारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दीपोत्सव मेले के दूसरे दिन रविवार को काफी भीड़ रही़ दिगंबर जैन भवन में लगे मेले में दिवाली के लिए घर सजाने के समानों की खरीदारी ज्यादा हुई़ महिलाओं ने डिजाइनर सूट से लेकर स्वेटर जैकेट की भी खरीदारी की़ 50 स्टॉल में कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक है़ मेले में रांची, कोलकाता, जमशेदपुर, धनबाद, जयपुर, बनारस के स्टॉल काफी पसंद किये गये़ कोलकाता की श्रीमति ग्रेवाल के विंटर क्लेशन और रांची की नीमा के रंगोली काे काफी पसंद किया जा रहा है़ खरीदारी के दौरान कई प्रतियोगिताओं में भी महिलाएं बढ़ चढ़ कर भाग लिया़ थाली सजाओ प्रतियोगिता में 15 महिलाओं ने भाग लेते हुए आकर्षक रूप में थाली सजा कर अपनी प्रतिभा दिखायी़ मेले की संयोजिका अनु पोद्दार ने कहा कि दिवाली को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है़ इस तरह के आयोजन से विभिन्न शहरों से आयी उद्यमी महिलाओं को एक प्लेट फार्म मिलता है़ …………………………..दीपावली की सामग्री बिकी : हैंडमेड रंगोली, वंदनवार, तोरण, डिजाइनर मोमबती, घर के सजावटी सामान, भगवान की आकर्षक मूर्तियां, पूजा की थाली, रंग बिरंगे दीये, भगवान के वस्त्र आदि की खूब खरीदारी हुई़ आर्टिफिशयल ज्वेलरी आयी पसंद : मेले आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी खरीदारी हो रही है़ राजस्थानी ज्वेलरी से लेकर पारपंरिक जड़ाऊ ज्वेलरी सबसे ज्यादा पसंद की गयी. हार, झुमका और ब्रेसलेट की नक्काशी सबको आकर्षित कर रही है़ ……………………………………………………….आज होगी प्रतियोगिता मेले के समापन पर कन्या भ्रूण हत्या अौर नेत्र दान महादान का कैंपेन चलेगा़ इसके तहत स्लोगन, कविता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी़ विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया जायेगा़ बेस्ट स्टॉल, बेस्ट आइटम और बेस्ट वीमने का भी खिताब दिया जायेगा़