आज से आगाज फैशन एंड फेस्टिव फेयर

आज से आगाज फैशन एंड फेस्टिव फेयर फोटो राज रांची़ जेसीआइ रांची उड़ान की ओर से 26-28 अक्तूबर तक तीन दिवसीय आगाज फैशन एंड फेस्टिव फेयर का आयोजन अग्रसेन भवन में किया जायेगा़ इसमें रांची, जयपुर, कोलकाता, बेंगलुरू, रायपुर, इंदौर, हैदराबाद आदि शहरों के करीब 60 स्टॉल लगाये जायेंगे़ यह जानकारी मेले की संयोजिका प्रीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:10 PM

आज से आगाज फैशन एंड फेस्टिव फेयर फोटो राज रांची़ जेसीआइ रांची उड़ान की ओर से 26-28 अक्तूबर तक तीन दिवसीय आगाज फैशन एंड फेस्टिव फेयर का आयोजन अग्रसेन भवन में किया जायेगा़ इसमें रांची, जयपुर, कोलकाता, बेंगलुरू, रायपुर, इंदौर, हैदराबाद आदि शहरों के करीब 60 स्टॉल लगाये जायेंगे़ यह जानकारी मेले की संयोजिका प्रीति और स्वेता अग्रवाल ने रविवार को दी़ प्रदर्शनी में डिजाइनर कपड़े से लेकर ज्वेलरी, फुटवेयर, दीपावली के सामान और होम डेकोर के आइटम आदि है़ बच्चों और बड़ों के लिए मनोरंजन कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी़ विभिन्न प्रकार के व्यंजन का भी आनंद ले सकते है़ं मौके पर सह संयोजिका भावना काबरा, सीमा जैन, अध्यक्ष अनुराधा मोदी, पूर्व अध्यक्ष वृंदा अग्रवाल, विनीता चितलांगिया, संतोष, कोमल, दीप्ति बजाज आदि मौजूद थीं़

Next Article

Exit mobile version