समझदारी से करें इ-शॉपिंग से खरीदारी
समझदारी से करें इ-शाॅपिंग से खरीदारीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीत्योहारों का मौसम शुरू होते ही सामान्य बाजार के साथ-साथ इ-शॉपिंग साइट्स पर भी सेल और भारी छूट देने की बाढ़ सी आ गयी है़ कई ऐसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां हैं, जो अपने प्रोडक्टस पर 50 से 70 फीसदी तक की छूट दे रह हैं. यही वजह […]
समझदारी से करें इ-शाॅपिंग से खरीदारीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीत्योहारों का मौसम शुरू होते ही सामान्य बाजार के साथ-साथ इ-शॉपिंग साइट्स पर भी सेल और भारी छूट देने की बाढ़ सी आ गयी है़ कई ऐसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां हैं, जो अपने प्रोडक्टस पर 50 से 70 फीसदी तक की छूट दे रह हैं. यही वजह है कि इ-कॉमर्स कंपनियों का ऑनलाइन सेल ग्राहकों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहा है़ं बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन बाजार में ग्राहकों की लाइनें लगी हुई हैं. ग्राहक ऑफर्स देखकर सामान की बुकिंग अथवा खरीदारी न करें. खरीदारी पूरी समझदारी के साथ करें.हर सामान में है ऑफर्सफिलवक्त दर्जनों ऑनलाइन इ-कॉमर्स कंपनियां हैं, जो इस तरह के डिस्काउंट ऑफर दे रहे हैं. कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट से लेकर ग्रॉसरी-फर्नीचर और होम डेकोर की चीजों पर पर काफी डिस्काउंट दे रही हैं. इनमें किचन सेट, डिनर सेट, बेडशीट व बेड कवर, पिल्लो कवर, डाइनिंग व ड्रेसिंग टेबल आदि चीजें शामिल हैं. आप मौके का फायदा उठाकर प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आपको एक स्मार्ट खरीदार बनना होगा़सिर्फ विज्ञापन न देखें, कंपेयर करेंइ-कॉमर्स कंपनियों के डिस्काउंट पर आंख मूंद कर विश्वास न करें. किसी भी प्रोडक्ट को बुक करने से पहले अलग-अलग वेबसाइट पर उस प्रोडक्ट की कीमत का पता करें. सिर्फ विज्ञापन देख कर खरीदारी करना हमेशा फायदेमंद नहीं होता है़ कंपनियां अपने सेल को बढ़ाने के लिए हेवी डिस्काउंट का विज्ञापन प्रकाशित करती हैं, लेकिन हकीकत कुछ और होती है़ प्रोडक्ट की एमआरपी पर 60 से 70 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाता है़, लेकिन हकीकत में ऐसा होता नहीं है़ इसलिए बेस्ट ऑफर लेने के लिए अलग-अलग इ-कॉमर्स साइटों और एप की मदद से उस प्रोडक्ट की सबसे सस्ती कीमत चेक करें. डिलिवरी चार्ज व अन्य बातों का रखें ध्यानकोई भी सामान लेने से पहले कई बातों पर ध्यान रखने की जरूरत है़ सिर्फ प्रोडक्ट की कीमत देखकर बुकिंग न करें. यहां यह देखना आवश्यक है कि जितनी कीमत पर आप सामान खरीद रहे हैं, उसी कीमत पर कंपनी डिलिवरी कर रही है या नहीं. कहीं ऐसा न हो कि प्रोडक्ट की कीमत के साथ आपको शिपिंग चार्ज और टैक्स भी देना पड़ जाये़ कंपेयर करने में मददगार साइट्सwww.mysmartprice.comwww.mmartprix.comwww.pricedekho.comwww.compareRaja.in