आज से लौटेगी सचिवालय-समाहरणालय की रौनक
आज से लौटेगी सचिवालय-समाहरणालय की रौनकएक सप्ताह बाद सामान्य होगा कामकाजरांची . सचिवालय-समाहरणालय में सोमवार से रौनक लौटेगी. एक सप्ताह तक छुट्टी के बाद अब सरकारी दफ्तरों में कामकाज भी सामान्य हो जायेगा. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार 20 अक्तूबर से सरकारी दफ्तरों में छुट्टी थी. बीच में एक दिन 23 अक्तूबर को कार्यालय खुला, पर […]
आज से लौटेगी सचिवालय-समाहरणालय की रौनकएक सप्ताह बाद सामान्य होगा कामकाजरांची . सचिवालय-समाहरणालय में सोमवार से रौनक लौटेगी. एक सप्ताह तक छुट्टी के बाद अब सरकारी दफ्तरों में कामकाज भी सामान्य हो जायेगा. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार 20 अक्तूबर से सरकारी दफ्तरों में छुट्टी थी. बीच में एक दिन 23 अक्तूबर को कार्यालय खुला, पर इस दिन अधिकतर कर्मी छुट्टी पर थे. 24 व 25 को भी शनिवार/ मुहर्रम व रविवार की वजह से कार्यालय बंद थे. इस तरह सोमवार से सारे सरकारी कार्यालय खुल रहे हैं. छुट्टी से लौटे कर्मीकई दिनों के अवकाश को देखते हुए बड़ी संख्या में सरकारी सेवक छुट्टी बिताने बाहर चले गये थे. कई कर्मियों ने तो 19 व 23 दो दिनों की छुट्टी ले ली थी. इस तरह उन्हें नौ दिनों का अवकाश मिल गया. छुट्टी में बाहर गये कर्मी लौट आये हैं. सोमवार से वे दफ्तर में रहेंगे.