रांची-टोरी लाइन का काम मार्च तक होगा पूरा : राधेश्याम

रांची-टोरी लाइन का काम मार्च तक होगा पूरा : राधेश्याम हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में कोचों की संख्या बढ़ेगीहटिया स्टेशन में साफ-सफाई अब मशीनों से वरीय संवाददाता, रांचीरांची-टोरी लाइन का काम मार्च 2016 तक पूरा हो जायेगा. इस लाइन के पूरा हो जाने से न सिर्फ दिल्ली की दूरी कम होगी, बल्कि रेलवे को भी डबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 9:18 PM

रांची-टोरी लाइन का काम मार्च तक होगा पूरा : राधेश्याम हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में कोचों की संख्या बढ़ेगीहटिया स्टेशन में साफ-सफाई अब मशीनों से वरीय संवाददाता, रांचीरांची-टोरी लाइन का काम मार्च 2016 तक पूरा हो जायेगा. इस लाइन के पूरा हो जाने से न सिर्फ दिल्ली की दूरी कम होगी, बल्कि रेलवे को भी डबल सर्किट का फायदा होगा. उक्त बातें दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने रविवार को रांची आगमन पर हटिया रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित प्रेस मीट में कही. वे हटिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अत्याधुनिक स्वचालित सफाई मशीन का उदघाटन करने आये थे. उन्होंने कहा इस मशीन के आ जाने से प्लेटफार्म, ट्रैक व सरकुलेटिंग एरिया तक की बेहतर साफ-सफाई हो पायेगी. यह सुविधा जनवरी में रांची रेलवे स्टेशन में भी उपलब्ध करायी जायेगी. हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगेगाहटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. बिहार के कई जिलों को छूनेवाली व उत्तरप्रदेश की अोर जानेवाली इस ट्रेन में हमेशा यात्रियों की भीड़ रहती है. इसे देखते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि वे तत्काल इस दिशा में पहल करेंगे. विशेषकर आनेवाले पर्व-त्योहार में. वहीं मालदा-सूरत एक्सप्रेस में आकस्मिक कोटा उपलब्ध कराने की दिशा में भी पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में जो भी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी, उसमें समय का खास ध्यान रखा जायेगा. प्रेस मीट में डीआरएम दीपक कश्यप, कंस्ट्रक्शन विभाग के सीइअो रतन कुमार उपस्थित थे. इसके अलावा उदघाटन के मौके पर एडीआरएम आर यादव, नीरज कुमार, विशाल आनंद, बीके श्रीवास्तव, श्री मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे . इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. उनके सम्मान में विदाई समारोह का भी आयोजन हुआ. दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने कई घोषणाएं कीरांची रेलवे स्टेशन व रांची रेलवे कॉलोनी में अगले मार्च तक पानी की कमी दूर कर ली जायेगी. इसके लिए स्वर्णरेखा नदी तट पर वाटर ट्रीटमेंट का काम चल रहा है.बिरसा चौक से हटिया स्टेशन जानेवाली सड़क को दोहरीकरण किया जायेगा. यह कार्य शुरू कर दिया गया है. मार्च तक यह पूरा हो जायेगा. रेलवे अस्पताल की क्षमता बढ़ायी जायेगी. आउटडोर व इनडोर की व्यवस्था अलग-अलग होगी. रविवार को उन्होंने नये विस्तारित भवन व फिजियोथेरेपी सेंटर का उदघाटन किया. हटिया में बने आरआरआई का उदघाटन किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही रांची में आरआरआइ सिस्टम काम करने लगेगा. इसके बाद राजधानी सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के आने के क्रम में उसे एक नंबर प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा. ट्रेनों में 125 आरपीएफ जवान की और तैनाती की जायेगी. रांची रेलवे स्टेशन में रेल यात्रियों के लिए 16 बेड का शयनकक्ष जल्द चालू किया जायेगा. यह बन कर तैयार है. एसएमएस आधारित शिकायत निवारण की सुविधा नवंबर में उपलब्ध करायी जायेगी. यात्री 58888 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. दिसंबर 2015 तक रांची रेलवे स्टेशन में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके बाद हटिया में यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. रांची में 16 मार्च तक दो लिफ्ट व हटिया स्टेशन में दो स्केलेटर जनवरी तक चालू किये जाने की संभावना है. इसके बाद मार्च तक हटिया स्टेशन में दो लिफ्ट व एक नये फुट अोवरब्रिज भी बनाये जायेंगे. राजधानी एक्सप्रेस में खराब भोजन की शिकायतों को दूर करने व स्वर्ण जयंती सहित अन्य ट्रेनों के विलंब से आने के बारे में नार्दन रेलवे के अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा. बिरसा चौक रोड अोवरब्रिज के दोहरीकरण का काम जून 16 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने स्वयं इसका रविवार को निरीक्षण किया अौर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. रांची रेलवे कॉलोनी व हटिया रेलवे कॉलोनी में अौर सुविधा बढ़ायी जायेगी. दक्षिण के लिए नयी ट्रेन चले, इसके लिए प्रयास करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version