दुर्गाबाटी में विजया सम्मेलन
दुर्गाबाटी में विजया सम्मेलन रांची. दुर्गाबाटी में रविवार की शाम विजया सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस अवसर पर रांची के अलावा कोलकाता व जमशेदपुर से आये भजन गायकों ने अपने भजनों से लोगों का मन मोह लिया. मिताली घोष ने इस अवसर पर कथ मागो गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद उन्होंने रवींद्र संगीत पर आधारित […]
दुर्गाबाटी में विजया सम्मेलन रांची. दुर्गाबाटी में रविवार की शाम विजया सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस अवसर पर रांची के अलावा कोलकाता व जमशेदपुर से आये भजन गायकों ने अपने भजनों से लोगों का मन मोह लिया. मिताली घोष ने इस अवसर पर कथ मागो गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद उन्होंने रवींद्र संगीत पर आधारित गीत नाचाहिले कारे पावा जाय की प्रस्तुति की. अशोक नागपाल (कोलकाता) ने भी प्रस्तुति दी. कोलकाता के ही एक अन्य कलाकार दिवेन्दु चक्रवर्ती ने लोकगीतों की प्रस्तुति दी. रिद्दमा, स्नेहा अौर रिया ने भी लोकगीत प्रस्तुत किये. जमशेदपुर के हीरक सेन ने भी गीत पेश किये. मौके पर सेक्सोफोन पर सौकत अली, तबला पर चिंटू, की बोर्ड पर अरुण थापा, पेड पर शिबू सेन, बांग्ला ढोल पर जयदेव नंदी अौर गिटार पर बुलु घोष ने साथ दिया.