स्वास्थ्यकर्मियों ने भी दिया धरना

स्वास्थ्यकर्मियों ने भी दिया धरनासंवाददाता, रांचीचिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को मुखिया से छुट्टी लेने के विरोध में रविवार को आइएमए व झासा की रैली में झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के सदस्य भी शामिल हुए. अनुबंध कर्मियों ने सरकार विरोधी नारे लगाये. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को चिकित्सकों ने अपनी एवं अनुबंध कर्मियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 9:18 PM

स्वास्थ्यकर्मियों ने भी दिया धरनासंवाददाता, रांचीचिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को मुखिया से छुट्टी लेने के विरोध में रविवार को आइएमए व झासा की रैली में झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के सदस्य भी शामिल हुए. अनुबंध कर्मियों ने सरकार विरोधी नारे लगाये. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को चिकित्सकों ने अपनी एवं अनुबंध कर्मियों की मांगों से भी अवगत कराया. इधर, झारखंड राज्य स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग कर्मचारी संघ के सदस्य भी रैली में शामिल हुए. संघ के महासचिव आदिल जहीर ने कहा कि संघ के सदस्य सरकार के निर्णय का विरोध करते हैं. हम चिकित्सकों के हर आंदोलन के साथ हैं. रैली में ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल हुए. सदस्यों ने राज्य सरकार के फैसले पर विराेध जताया एवं हर आंदोलन में चिकित्सकों के साथ रहने का आश्वासन दिया. रैली में प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष उमा कुजूर, महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह, चंदन ठाकुर, आशा रानी, सुरेंद्र गुप्ता, नयन कुमारी, ममता, अजय यादव, श्याम नंदन, बंदना, अल्पना, स्वेता, गायत्री, बबीता के अलावा राम किशोर सिंह, एग्नोसिया कुजूर, अखौरी वीरेंद्र, अमानउल्ला, आनंद कुमार, संजय कुमार, अजय प्रसाद, अनिता कुमारी, मनोरमा मंडल, राम रेखा, बी मंडल, राम कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version