profilePicture

चोरी के आरोपी के खिलाफ साक्ष्य नहीं

चोरी के आरोपी के खिलाफ साक्ष्य नहीं रांची: लोअर बाजार थाने में महिला जुफेशां नाजनीन ने जिस शिशिर दास पर चोरी की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करायी थी, उसके खिलाफ पुलिस को साक्ष्य नहीं मिल रहे हैं. शिशिर बोकारो का रहनेवाला है. वह पुलिस विभाग के लिए काम करता है. उसे बोकारो से बुला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 9:18 PM

चोरी के आरोपी के खिलाफ साक्ष्य नहीं रांची: लोअर बाजार थाने में महिला जुफेशां नाजनीन ने जिस शिशिर दास पर चोरी की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करायी थी, उसके खिलाफ पुलिस को साक्ष्य नहीं मिल रहे हैं. शिशिर बोकारो का रहनेवाला है. वह पुलिस विभाग के लिए काम करता है. उसे बोकारो से बुला कर पुलिस पूछताछ कर चुकी है. उसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. उल्लेखनीय है कि डोरंडा के रिसलदार नगर निवासी जुफेशां नाजनीन के जेवरात 31 मई को खादगढ़ा बस स्टैंड में बस से उतरने के दौरान चोरी हो गयी थी. जेवरात की कीमत करीब एक लाख रुपये थे. महिला बिहारशरीफ से आयी थी. घटना की शिकायत दर्ज कराने के बाद जब महिला थाना प्रभारी से मिलने पहुंची, तब थाना प्रभारी के सामने एक व्यक्ति खड़ा था. उस पर महिला ने चोरी की घटना में शामिल होने पर शक जताया, लेकिन महिला की बात पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. घटना के कुछ दिन बाद महिला ने पुलिस के अफसरों को बताया कि जिस पर उसे शक है, उसका नाम शिशिर दास है. महिला ने अाशंका जतायी थी कि शिशिर ने उसके गहने की चोरी कर थाना प्रभारी के पास जमा करवा दिया है. महिला के अनुसार पुलिस की मिलीभगत से सामान की चोरी है, इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

Next Article

Exit mobile version