कड़ी मेहनत से ही मिलती है सफलता : बिशप मास्करेन्हास
कड़ी मेहनत से ही मिलती है सफलता : बिशप मास्करेन्हास- आरसी चर्च दिघिया डीनरी का चार दिवसीय कैरियर सेमिनार संपन्नफाेटो ट्रैक – बिशप थियोडोर – गूगल फोटोसंवाददाता, रांची बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा कि सफलता कड़ी मेहतन और लक्ष्य के निर्धारण से मिलती है़ सही लक्ष्य चुनें और उसे हासिल करने के लिए सतत प्रयास […]
कड़ी मेहनत से ही मिलती है सफलता : बिशप मास्करेन्हास- आरसी चर्च दिघिया डीनरी का चार दिवसीय कैरियर सेमिनार संपन्नफाेटो ट्रैक – बिशप थियोडोर – गूगल फोटोसंवाददाता, रांची बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा कि सफलता कड़ी मेहतन और लक्ष्य के निर्धारण से मिलती है़ सही लक्ष्य चुनें और उसे हासिल करने के लिए सतत प्रयास करे़ं जीवन के केंद्र में हमेशा ईश्वर को रखे़ं वे आरसी चर्च दिघिया डीनरी के चार दिवसीय कैरियर सेमिनार के समापन के मौके पर युवाओं से रूबरू थे़ इससे पूर्व महार्धप्रांतीय युवा संघ के निदेशक फादर प्रफुल्ल, फादर तेलेस्फोर एक्का, ब्रदर कोर्नेलियुस, कुलदीप तिर्की ने कैरियर से जुड़ी जानकारियां दीं. कार्यक्रम में दिघिया, पतराचौली, गढ़ालोदमा व कुरकुरिया पेरिश के 160 युवा शामिल हुए़ समापन समारोह में फादर विपिन बिलुंग, प्रशांत तिर्की, फादर सुशील टोप्पो, फादर दीपक बाड़ा मौजूद थे़