शांतिपूर्ण पूजा संपन्न होने पर सेना की सराहनारांची. मां काली सेना रांची महानगर द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न हाेने पर रविवार को धन्यवाद बैठक का आयोजन किया गया. सेना के प्रमुख भोलू सिंह के नेतृत्व में भुतहा तालाब में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि मां काली सेना के सैकड़ों सदस्य पूजा में विभिन्न पंडालों में श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए थे. असामाजिक तत्वों काे पकड़ कर सेना के सदस्यों ने प्रशासन को सौंपा. इस कार्य के लिए प्रशासन की ओर से सेना की सराहना भी की गयी. माैके पर सुमित तिवारी, आशुतोष द्विवेदी, प्रमोद साव, अंकित सिंह, आलोक, अजय, कासिफ अहमद, रिंकू सरदार, उदय साहू, सुमित, प्रतीक, शिवेंद्र पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
शांतिपूर्ण पूजा संपन्न होने पर सेना की सराहना
शांतिपूर्ण पूजा संपन्न होने पर सेना की सराहनारांची. मां काली सेना रांची महानगर द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न हाेने पर रविवार को धन्यवाद बैठक का आयोजन किया गया. सेना के प्रमुख भोलू सिंह के नेतृत्व में भुतहा तालाब में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि मां काली सेना के सैकड़ों सदस्य पूजा में विभिन्न […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है