संस्कृति को बचाने से बढ़ेगी राज्य की पहचान : विधायक…ओके

संस्कृति को बचाने से बढ़ेगी राज्य की पहचान : विधायक…ओके फोटो हैहटिया. हमें अपनी संस्कृतिक व कला को बचा कर रखना होगा. तभी झारखंड की पहचान बढ़ेगी. उक्त बातें विधायक नवीन जायसवाल ने कही. वे शनिवार की रात लटमा जतरा स्थल में आयोजित दशई जतरा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 9:50 PM

संस्कृति को बचाने से बढ़ेगी राज्य की पहचान : विधायक…ओके फोटो हैहटिया. हमें अपनी संस्कृतिक व कला को बचा कर रखना होगा. तभी झारखंड की पहचान बढ़ेगी. उक्त बातें विधायक नवीन जायसवाल ने कही. वे शनिवार की रात लटमा जतरा स्थल में आयोजित दशई जतरा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों को एक-दूसरे से मिलने-जुलने का मौका मिलता है. मौके पर विधायक ने लटमा में बने शौचालय के लिए बोरिंग, मोटर व पानी टंकी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. इधर, दशई जतरा में दस गांव की खोड़हा टीमों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. आयोजन को सफल बनाने में विशु पाहन, महली उरांव, दशरथ कच्छप, विकास तिर्की, बुधुवा मुंडा, रोहित गाड़ी, गीता तिर्की, मंजु देवी, सुरेंद्र कच्छप, नंदु मिर्धा, अजय वर्मा, सुनील टोप्पो, मुखिया निकोलस एक्का, पार्षद सबिता लिंडा, चंपा उरांव आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version