बिरसा मुंडा की जयंती पर होगा फुटबॉल टूर्नामेंट..ओके

बिरसा मुंडा की जयंती पर होगा फुटबॉल टूर्नामेंट..ओके नामकुम. उदयपुर सिरी परगना पड़हा राज तथा हीरा नागपुर यूथ क्लब द्वारा बिरसा मुंडा की जयंती पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. टूर्नामेंट आठ से 17 नवंबर तक चलेगा. बालक वर्ग की विजेता टीम को 51 हजार व उपविजेता को 31 हजार तथा बालिका वर्ग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 9:50 PM

बिरसा मुंडा की जयंती पर होगा फुटबॉल टूर्नामेंट..ओके नामकुम. उदयपुर सिरी परगना पड़हा राज तथा हीरा नागपुर यूथ क्लब द्वारा बिरसा मुंडा की जयंती पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. टूर्नामेंट आठ से 17 नवंबर तक चलेगा. बालक वर्ग की विजेता टीम को 51 हजार व उपविजेता को 31 हजार तथा बालिका वर्ग की विजेता टीम को 10 हजार व उपविजेता को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार व खस्सी देकर सम्मानित किया जायेगा. बालक तथा बालिका वर्ग की टीम के लिए प्रवेश शुल्क क्रमश: 5001 व 1100 रुपये है. इच्छुक टीमें पांच नवंबर तक मोबाइल नंबर 9939826723 व 9801557723 पर संपर्क कर सकतीं हैं.

Next Article

Exit mobile version