मुहर्रम पर चान्हो में हुई अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता..ओके

मुहर्रम पर चान्हो में हुई अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता..ओकेफोटो : चान्हो 1 चान्हो. मुहर्रम के अवसर पर रविवार को चान्हो मेलाटांड़ में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मांडर, चान्हो, बेड़ो व कुड़ु प्रखंड के 66 गांव के अखाड़ों ने प्रतियोगिता में लाठी, डंडा, भाला व तलवार से हैरतअंगेज करतब दिखाये. इससे पूर्व खलारी डीएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 9:50 PM

मुहर्रम पर चान्हो में हुई अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता..ओकेफोटो : चान्हो 1 चान्हो. मुहर्रम के अवसर पर रविवार को चान्हो मेलाटांड़ में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मांडर, चान्हो, बेड़ो व कुड़ु प्रखंड के 66 गांव के अखाड़ों ने प्रतियोगिता में लाठी, डंडा, भाला व तलवार से हैरतअंगेज करतब दिखाये. इससे पूर्व खलारी डीएसपी प्रमोद केसरी, इंस्पेक्टर बंधन बाखला, चान्हो बीडीओ प्रवीण कुमार व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी चान्हो के अध्यक्ष जुल्फान अंसारी ने तलवार भांज कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से अतिथियों व अखाड़ों के खलीफा को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. मौके पर मेजीबुल्लाह, मो गेयास, मजीद अंसारी, इब्राहिम अंसारी, शमीम अंसारी, रमजान अंसरी, हसन अंसरी, मो गफार, मो रउफ, मो तारिक, नुर मोहम्म्द अंसारी, सरफुल हक, मुस्लिम अंसारी आदि मौजूद थे. इधर, मुहर्रम के अवसर पर चोरेया गांव में भी अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version