अधेड़ लापता, अपहरण की आशंका..ओके
अधेड़ लापता, अपहरण की आशंका..ओकेफोटो है चान्हो 2 लापता करीम अंसारी (फाइल फोटो)चान्हो. बकाया पैसों के तगादा के लिए लोहरदगा गये चान्हो के ओपा निवासी करीम अंसारी (50) का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. बताया जा रहा है कि करीम अंसारी उर्फ बिगला अंसारी 18 अक्तूबर को घर से लोहरदगा के एक […]
अधेड़ लापता, अपहरण की आशंका..ओकेफोटो है चान्हो 2 लापता करीम अंसारी (फाइल फोटो)चान्हो. बकाया पैसों के तगादा के लिए लोहरदगा गये चान्हो के ओपा निवासी करीम अंसारी (50) का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. बताया जा रहा है कि करीम अंसारी उर्फ बिगला अंसारी 18 अक्तूबर को घर से लोहरदगा के एक व्यक्ति से बकाया 75 हजार रुपये लेने गये थे. इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला. परिजनों के मुताबिक संपर्क करने पर लोहरदगा के संबंधित व्यक्ति द्वारा करीम अंसारी को भुगतान कर देने की बात कही जा रही है, लेकिन इसके बाद वह कहां गये, कुछ पता नहीं चल रहा. घर के मुखिया के इस तरह अचानक गायब हो जाने से हलकान परिजनों ने अपहरण की आशंका को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.