नशापान से दूर रहने की शपथ दिलायी..ओके
नशापान से दूर रहने की शपथ दिलायी..ओके-फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता हुए सम्मानितनामकुम. प्रखंड के मालटी ग्राम में रविवार को शिखर संस्कार के बैनरतले आयोजित फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर शिखर संस्कार के अध्यक्ष एमपी अजमेरा ने ग्रामीणों ने नशापान से दूर रहने की शपथ दिलायी. […]
नशापान से दूर रहने की शपथ दिलायी..ओके-फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता हुए सम्मानितनामकुम. प्रखंड के मालटी ग्राम में रविवार को शिखर संस्कार के बैनरतले आयोजित फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर शिखर संस्कार के अध्यक्ष एमपी अजमेरा ने ग्रामीणों ने नशापान से दूर रहने की शपथ दिलायी. उन्होंने बताया कि संस्था के प्रयास से गांव के 70 परिवार नशापान छोड़ कर सुखमय जीवन जी रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान शिखर संस्कार द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम युवा ग्रीन गार्डेन क्लब रामपुर को 15 हजार, उपविजेता फुटबाॅल क्लब बुंडुबेडा को दस हजार, तीसरा स्थान पानेवाली वीर बिरसा क्लब रामपुर को पांच हजार तथा चौथा स्थान पानेवाली एवरग्रीन क्लब राजाउलातू को तीन हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, उत्पाद आयुक्त राकेश प्रसाद , झारक्राफ्ट के धीरेंद्र कुमार, चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा, अशोक सिंह, प्रखंड प्रमुख पुष्पा तिर्की, प्रदीप जैन, रानी कुजूर, जोसफीन लकड़ा, ज्ञानरंजन लकड़ा आदि मौजूद थे.