भव्य भगवती मंदिर बनाने का नर्णिय..ओके
भव्य भगवती मंदिर बनाने का निर्णय..ओकेफोटो– 3 बैठक में मौजूद लोगडकरा. जर्जर हो चुकी भगवती देवी मंदिर के स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा. यह निर्णय रविवार को मंदिर परिसर में हुई स्थानीय लोगों की बैठक में लिया गया. एक नवंबर को पुन: बैठक कर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. बैठक में रमेश विश्वकर्मा, […]
भव्य भगवती मंदिर बनाने का निर्णय..ओकेफोटो– 3 बैठक में मौजूद लोगडकरा. जर्जर हो चुकी भगवती देवी मंदिर के स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा. यह निर्णय रविवार को मंदिर परिसर में हुई स्थानीय लोगों की बैठक में लिया गया. एक नवंबर को पुन: बैठक कर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. बैठक में रमेश विश्वकर्मा, इंदिरा देवी, विकास दुबे, धर्मेंद्र पांडेय, छोटू चौहान, संजीव सिंह, मदन प्रसाद, रुपलाल गंझू, अरुण सिंह, करण कुमार सिंह सनी, गामा सिंह, नरेंद्र सिंह, सीताराम साव, कपिल देव ठाकुर, सुभाष कुमार, अमित कुमार, संतोष मेहता आदि मौजूद थे.