जांच के बाद होगी जसवंत हत्याकांड के अन्य लोगों की गिरफ्तारी

जांच के बाद होगी जसवंत हत्याकांड के अन्य लोगों की गिरफ्तारी हथियार को भेजा जायेगा एफएसएल जांच के लिए रांची: जसवंत सिंह की हत्या और राणा प्रताप पर हमले में शामिल वंश नारायण सिंह सहित अन्य की गिरफ्तारी व जांच को लेकर परिजन रविवार को हटिया एएसपी प्रशांत आनंद मिले. परिजनों ने एएसपी को बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 10:06 PM

जांच के बाद होगी जसवंत हत्याकांड के अन्य लोगों की गिरफ्तारी हथियार को भेजा जायेगा एफएसएल जांच के लिए रांची: जसवंत सिंह की हत्या और राणा प्रताप पर हमले में शामिल वंश नारायण सिंह सहित अन्य की गिरफ्तारी व जांच को लेकर परिजन रविवार को हटिया एएसपी प्रशांत आनंद मिले. परिजनों ने एएसपी को बताया कि अब तक राणा प्रताप की इंज्यूरी रिपोर्ट पुलिस ने अस्पताल से नहीं ली है. हत्या में प्रयुक्त राइफल का जब्ती का स्थान भी नहीं दिखाया है. जसवंत के शरीर में लगी गोली की एफएसएल से जांच नहीं करायी गयी है. परिजनों की बातों पर एएसपी ने जांच के बाद वंश नारायण सिंह सहित अन्य की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. एएसपी ने बताया कि अमर सिंह से जब्त हथियार और घटनास्थल से बरामद गोलियां एफएसल जांच के लिए भेजी जायेगी. इसके अलावा राणा संग्राम सिंह के परिजनों के पास जो हथियार है, उसकी भी जांच होगी. इधर, जांच की मांग को लेकर एचइसी के श्रमिक नेता राणा संग्राम भी एसएसपी प्रभात कुमार से मिले. उन्होंने एसएसपी से केस के सुपरविजन रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेवारी से हटिया एएसपी को बदलने की मांग की. ज्ञात हो कि धुर्वा के वीर कुंवर सिंह चौक के समीप गत नौ अक्तूबर को अमर सिंह ने जमीन और संपत्ति के विवाद को लेकर जसवंत सिंह को गोली मार दी थी, जबकि राणा प्रताप सिंह पर हमला कर उसे घायल कर दिया था. घटना के बाद पुलिस ने अमर सिंह आैर उसके चालक को गिरफ्तार किया था. घटना को लेकर धुर्वा थाने में पांच नामजद सहित दाे अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version