एटीएम कार्ड छोड़ कर चले गये पटना, चोर ने निकाल लिये 57914 रुपये

एटीएम कार्ड छोड़ कर चले गये पटना, चोर ने निकाल लिये 57914 रुपये रांची: सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी निवासी अमरेश सिन्हा घर में ताला बंद कर पटना गये थे. इसी बीच घर में ताला तोड़ अपराधी घुसे और नकद 5500 समेत सोने के जेवरात और एटीएम कार्ड की चोरी कर फरार हो गये. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 10:55 PM

एटीएम कार्ड छोड़ कर चले गये पटना, चोर ने निकाल लिये 57914 रुपये रांची: सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी निवासी अमरेश सिन्हा घर में ताला बंद कर पटना गये थे. इसी बीच घर में ताला तोड़ अपराधी घुसे और नकद 5500 समेत सोने के जेवरात और एटीएम कार्ड की चोरी कर फरार हो गये. घटना के बाद चोरों ने अमरेश कुमार के एटीएम कार्ड से 57914 रुपये की निकासी भी कर ली. इस घटना को लेकर रविवार को अमरेश कुमार की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अमरेश के अनुसार वह निजी काम से 18 अक्तूबर को पटना गये थे. 24 अक्तूबर को उन्हें मोबाइल पर रुपये निकासी का एसएमएस आया. अमरेश को पता था कि उन्होंने अपना एटीएम घर पर छोड़ रखा है. 25 अक्तूबर को वह घर लौटे, तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है. वहीं कमरे के अंदर रखे अलमीरा भी टूटा हुआ है. वहां से रुपये व जेवरात गायब थे.

Next Article

Exit mobile version