दस बल्डिगिं को लीज पर देगा एचइसी

दस बिल्डिंग को लीज पर देगा एचइसीरांची. एचइसी प्रबंधन आवासीय परिसर के 10 बिल्डिंग को लीज पर देगा़ एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि उक्त बिल्डिंग का प्रयोग प्रबंधन नहीं कर रहा है़ इसका प्रयोग होने से बिल्डिंग के रखरखाव के साथ-साथ कंपनी को आय भी होगी. जिस बिल्डिंग को चिह्नित किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:15 PM

दस बिल्डिंग को लीज पर देगा एचइसीरांची. एचइसी प्रबंधन आवासीय परिसर के 10 बिल्डिंग को लीज पर देगा़ एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि उक्त बिल्डिंग का प्रयोग प्रबंधन नहीं कर रहा है़ इसका प्रयोग होने से बिल्डिंग के रखरखाव के साथ-साथ कंपनी को आय भी होगी. जिस बिल्डिंग को चिह्नित किया गया है उसमें सेक्टर दो स्थित राजेंद्र भवन, वीर कुंवर सिंह हाॅल, कम्यूनिटी हॉल, एचइसी हाई स्कूल, आर्टिजन हॉस्टल के कई कमरे, एचएमटीपी के पास सीआइएसएफ बैरक, विधानसभा के पास एब्रोड हॉस्टल, सरवेंट क्वार्टर ब्लॉक को लीज पर दिया जायेगा़ श्री घोष ने कहा कि एचइसी नगर प्रशासन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में उल्लेखनीय कार्य किया गया है़ विभाग ने आवासीय परिसर से पिछला बकाया करीब एक करोड़ रुपये की वसूली की है़

Next Article

Exit mobile version