सेल में अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलायी गयी सुरक्षा की शपथ

सेल में अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलायी गयी सुरक्षा की शपथ फोटो : सुनील रांची. रांची स्थित सेल की इकाइयों में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया़ आरएंडडी आरडीसीआइएस, सेट, एमटीआइ तथा सेल सुरक्षा संगठन में कर्मचारियों व अधिकारियों को शपथ दिलायी गयी़ कर्मियों को प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने, जीवन के प्रत्येक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:15 PM

सेल में अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलायी गयी सुरक्षा की शपथ फोटो : सुनील रांची. रांची स्थित सेल की इकाइयों में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया़ आरएंडडी आरडीसीआइएस, सेट, एमटीआइ तथा सेल सुरक्षा संगठन में कर्मचारियों व अधिकारियों को शपथ दिलायी गयी़ कर्मियों को प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने, अपने संगठनों को गौरवशाली बनाने, देशवासियों को सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान करने तथा भय अथवा पक्षपात के बिना कार्य करने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर आरडीसीआइएस के कार्यपालक निदेशक डाॅ विमल कुमार झा, मानस रंजन पंडा, केके राव ने शपथ दिलायी़ इसके बाद राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भेजे गये संदेशों को पढ़ कर सुनाया गया़ कार्यक्रम में मुख्य सतर्कता अधिकारी जगदीश अरोड़ा द्वारा सप्ताह भर आयोजित किये जानेवाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी़ सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों के लिए लेख एवं वाद–विवाद प्रतियोगिता तथा कर्मचारियों के लिए स्लोगन व क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version