प्रोफेसर अरुण सिंह को पितृ शोक
प्रोफेसर अरुण सिंह को पितृ शोकरांची : पीपीके कॉलेज बुंडू के प्रोफेसर अरुण सिंह के पिता दयानंद प्रसाद सिंह (82 ) का निधन इलाज के दाैरान मेदांता अस्पताल में हो गया. स्वर्गीय सिंह जिला स्कूल रांची के सेवानिवृत्त शिक्षक थे. वे अपने पीछे दो पुत्र व पोते-पोतियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये है. उनका अंतिम […]
प्रोफेसर अरुण सिंह को पितृ शोकरांची : पीपीके कॉलेज बुंडू के प्रोफेसर अरुण सिंह के पिता दयानंद प्रसाद सिंह (82 ) का निधन इलाज के दाैरान मेदांता अस्पताल में हो गया. स्वर्गीय सिंह जिला स्कूल रांची के सेवानिवृत्त शिक्षक थे. वे अपने पीछे दो पुत्र व पोते-पोतियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये है. उनका अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में किया गया. इस अवसर पर शहर के काफी संख्या गणमान्य लोग उपस्थित थे. दशकर्म व अन्य क्रिया कर्म बिहार के शेखपुरा जिला के बरबीघा गांव स्थित पैतृक आवास पर होगा.