खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल आज
खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल आज फोटो लाइफ रिपोर्टर @ रांची जवाहर विद्या मंदिर द्वारा आयोजित मेकन स्टेडियम में चल रही सीबीएसइ कलस्टर-दो खो खो प्रतियोगिता में सोमवार को नॉक आउट मैच के साथ क्वार्टर फाइनल राउंड मैच खेला गया़ सभी प्रतिभागियों ने कड़ी मेहनत कर प्रतिभा दिखायी़ बालक वर्ग का सेमीफाइनल जवाहर विद्या मंदिर व […]
खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल आज फोटो लाइफ रिपोर्टर @ रांची जवाहर विद्या मंदिर द्वारा आयोजित मेकन स्टेडियम में चल रही सीबीएसइ कलस्टर-दो खो खो प्रतियोगिता में सोमवार को नॉक आउट मैच के साथ क्वार्टर फाइनल राउंड मैच खेला गया़ सभी प्रतिभागियों ने कड़ी मेहनत कर प्रतिभा दिखायी़ बालक वर्ग का सेमीफाइनल जवाहर विद्या मंदिर व डीएवी कपिल देव और ओपी जिंदल पतरातू व डीएवी रजरप्पा के बीच खेला गया. बालिका वर्ग में सेमीफाइनल मैच ओपी जिंदल पतरातू व डीएवी गांधी नगर के बीच और डीएवी रजरप्पा व डीएवी कुसुंदा धनबाद के बीच खेला गया़ इसमें ओपी जिंदल पतरातू और डीएवी रजरप्पा विजयी हुए़ इनके बीच फाइनल मंगलवार को खेला जायेगा़ मैच के दौरान ऑब्जर्वर संतोष कुमार, मुख्य रेफरी डॉ अजय झा, निर्णायक मंडल के सदस्य बीएस महतो, विजय तिर्की, विवेक कुमार, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, भारत कुमार, मुकेश कुमार, ओम कुमार और इश्ताक अंसारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. आज होगा समापन : खो खो प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार को मेकन स्टेडियम किया जायेगा़ तीन बजे से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा़ ये भी जानें : प्रतियोगिता को देखते हुए नर्सरी से 12वीं तक की सभी कक्षाएं 28 अक्तूबर को स्थगित रहेंगी.