80 करोड़ ठगी के मामले में प्राथमिकी फोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची राज्य के 30 हजार लोगों से करीब 80 करोड़ रुपये की ठगी करनेवाली कोलकाता की चिटफंड कंपनी केडब्लयूआइसी के खिलाफ सोमवार को डेली मार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी़ प्राथमिकी कंपनी के अधिकारी जयंत कुमार जेठी, मो इब्राहिम, शमशाद आलम, अब्दुल रहमान, लुकमान अंसारी, रतन कुमार व हेमा घोष के खिलाफ दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी ठगी के शिकार लोगों की ओर से जावेद अख्तर ने दर्ज करायी है़ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद राधेश्याम गली के आत्माराम भवन (मेन राेड संकट मोचन मंदिर के पीछे ) स्थित ब्रांच ऑफिस में डेली मार्केट पुलिस जांच करने पहुंची़ हालांकि पुलिस को वहां से खास सबूत नहीं मिले़ पुलिस जांच में जुट गयी है़ जावेद अख्तर के अनुसार पहले कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से कंपनी लोगों से रुपये जमा करा रही थी़ बाद में सेवी द्वारा कंपनी के अकाउंट पर रोक लगाने के बाद कंपनी का नाम बदला गया और प्रगति परिवार बचत एवं शाखा स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड रखा गया़ उसके बाद ठगी का धंधा शुरू हो गया़ कंपनी ने छह वर्षों में जमा राशि का पांच गुणा व 12 वर्षों में रुपये दस गुणा करने का झांसा दिया़ कंपनी के झांसे में राज्य के सैकड़ों लोग फंस गये. जब कई लोगों का अवधि पूरा हुआ, तब लोग रुपये लेने कंपनी पहुंचे. वहां उन्हें चेक भी दिया गया, लेकिन चेक कुछ दिन के बाद कैश करने काे कहा गया़ कहा गया कि सेवी ने अकाउंट पर रोक लगा दी है़ रोक समाप्त होते ही रुपये कैश हो जायेंगे, लेकिन काफी दिनों तक लोगों को रुपये नहीं मिले, तब लोगों को शक हुआ़ उसके बाद एजेंट जावेद अख्तर को लोगों ने पकड़ा़ जब कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया तो उसे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला़ उसके बाद उसे लगा कि वे लोग ठगी के शिकार हो गये है़ं तब उसने प्राथमिकी दर्ज कराने की सोची़ बाबूलाल से लेंगे सहायताजावेद अख्तर ने कहा कि कंपनी के अधिकारी कोलकाता के नेता भी रह चुके हैं, इसलिए गरीब जनता की राशि वापस कराने के लिए जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से भी सहायता लेने जायेंगे़
80 करोड़ ठगी के मामले में प्राथमिकी
80 करोड़ ठगी के मामले में प्राथमिकी फोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची राज्य के 30 हजार लोगों से करीब 80 करोड़ रुपये की ठगी करनेवाली कोलकाता की चिटफंड कंपनी केडब्लयूआइसी के खिलाफ सोमवार को डेली मार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी़ प्राथमिकी कंपनी के अधिकारी जयंत कुमार जेठी, मो इब्राहिम, शमशाद आलम, अब्दुल रहमान, […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है