ओके:::चत्रिांश परिवार की बैठक आज
ओके:::चित्रांश परिवार की बैठक आजपिपरवाऱ चित्रगुप्त पूजा की तैयारी को लेकर चित्रांश परिवार, पिपरवार की बैठक मंगलवार शाम सात बजे पंचवटी सभागार में होगी़ पूजा समिति के दिलीप कुमार अंबष्ठ ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है़ राय में कव्वाली आजपिपरवाऱ अंजुमन कमेटी राय के सौजन्य से मंगलवार […]
ओके:::चित्रांश परिवार की बैठक आजपिपरवाऱ चित्रगुप्त पूजा की तैयारी को लेकर चित्रांश परिवार, पिपरवार की बैठक मंगलवार शाम सात बजे पंचवटी सभागार में होगी़ पूजा समिति के दिलीप कुमार अंबष्ठ ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है़ राय में कव्वाली आजपिपरवाऱ अंजुमन कमेटी राय के सौजन्य से मंगलवार रात राय में शहीदी कव्वाली का आयोजन किया गया है़ बिहार के कव्वाल केसर जानी एंड पार्टी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा़ यह जानकारी अंजुमन कमेटी राय के सदर राजा खान ने दी़छठपूजा को लेकर बैठक आजपिपरवाऱ छठपूजा को लेकर विशुझापा कॉलोनी स्थित किशोर गैरेज के समीप मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक शाम छह बजे होगी़ पूजा समिति के संजय पासवान ने समिति के सदस्यों से बैठक में शामिल होने की अपील की है़