झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट एक नवंबर से
झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट एक नवंबर से संवाददाता, रांची झारखण्ड पुलिस ड्यूटी मीट, 2015 का आयोजन एक से चार नवंबर तक होगा. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पुलिस महानिदेशक ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का आयोजन जैप-01 परिसर में होगा. उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य […]
झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट एक नवंबर से संवाददाता, रांची झारखण्ड पुलिस ड्यूटी मीट, 2015 का आयोजन एक से चार नवंबर तक होगा. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पुलिस महानिदेशक ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का आयोजन जैप-01 परिसर में होगा. उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौैपदी मुर्मू उपस्थित रहेंगी. बैठक में कहा गया कि डयूटी मीट में कुल 10 स्पर्धाओं को शामिल किया जायेगा. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों व इकाइयों से कुल सात टीम मैनेजर एवं 91 प्रतिभागी शामिल होंगे़ बैठक में एडीजी, मुख्यालय सह-अपराध अनुसंधान विभाग, विशेष शाखा के एडीजी, सीअाइडी एडीजी, आइजी प्रशिक्षण व प्रोविजन, आइजी मानवाधिकार-सह-अभियान, अाइजी सीआइडी, (संगठित अपराध), अपराध अनुसंधान विभाग, आइजी मुख्यालय मुख्यालय, डीआइजी रांची, चाईबासा, सीआइडी, बजट, जैप, कई एसपी, एआइजी टू डीजीपी सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे़