एस्सार प्रोजेक्ट्स को 1.57 बिलियन डॉलर का आर्डर मिलारांची . एस्सार प्रोजेक्ट्स ने कहा है कि इटली के साइपेम के साथ बनी इसकी ज्वाइंट वेंचर कंपनी को कुवैत नेशनल पेट्रोलियम कंपनी (केएनपीसी) को 1.57 बिलियन डॉलर का अॉर्डर मिला है. यह अार्डर कुवैत में अल-जूर रिफाइनरी स्थापित करने के लिए मिला है. इस क्षेत्र में एस्सार को थर्ड पार्टी से मिला यह सबसे बड़ा अॉर्डर है. यह बात कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया है. अल जूर की नई रिफाइनरी परियोजना कुवैत की सबसे बड़ी विकास परियोजना है.
एस्सार प्रोजेक्ट्स को 1.57 बिलियन डॉलर का आर्डर मिला
एस्सार प्रोजेक्ट्स को 1.57 बिलियन डॉलर का आर्डर मिलारांची . एस्सार प्रोजेक्ट्स ने कहा है कि इटली के साइपेम के साथ बनी इसकी ज्वाइंट वेंचर कंपनी को कुवैत नेशनल पेट्रोलियम कंपनी (केएनपीसी) को 1.57 बिलियन डॉलर का अॉर्डर मिला है. यह अार्डर कुवैत में अल-जूर रिफाइनरी स्थापित करने के लिए मिला है. इस क्षेत्र में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है