profilePicture

पानी की राशनिंग हुई शुरू, चापाकलों में लगी कतार

पानी की राशनिंग हुई शुरू, चापाकलों में लगी कतार रांची: हटिया डैम से सोमवार को जलापूर्ति का कार्य बंद रहा. इस कारण शहर के एचइसी, अशोक नगर, धुर्वा, डोरंडा व हरमू इलाके के दो लाख से अधिक लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पानी की जुगाड़ को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 8:52 PM

पानी की राशनिंग हुई शुरू, चापाकलों में लगी कतार रांची: हटिया डैम से सोमवार को जलापूर्ति का कार्य बंद रहा. इस कारण शहर के एचइसी, अशोक नगर, धुर्वा, डोरंडा व हरमू इलाके के दो लाख से अधिक लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पानी की जुगाड़ को लेकर लोग सुबह से ही चापाकलों में लाइन लगा कर खड़े थे. इधर, कहीं-कहीं तो स्कूल जानेवाले बच्चे भी बाल्टी लेकर पानी भरने आये थे. खराब चापाकलों ने रुलाया लोगों कोसप्लाई नल में पानी नहीं आने के कारण कई लोगों ने आस-पड़ोस के एेसे लोगों के घरों से पानी की व्यवस्था की, जिनके घर में बोरिंग थी. इधर डोरंडा, हरमू के लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि एक तो जलापूर्ति नहीं किया जा रहा है, ऊपर से निगम के जो चापाकल वार्डों में लगाये गये हैं, उन चापाकलों में भी अाधे से अधिक खराब पड़े हुए हैं. इन चापाकलों की मरम्मति के लिए कई बार नगर निगम को सूचित किया गया परंतु अब तक ये चापाकल डेड पड़े हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version