ओके::: जमीन बेचने के मामले में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा

ओके::: जमीन बेचने के मामले में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपाअनगड़ा़ अनगड़ा अंचल अंतर्गत हेसल मौजा में फरजी कागजात बना कर जमीन बेचने एवं दाखिल खारिज कराने के मामले में ग्रामीणों एवं दखलकारों ने भू राजस्व मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है़ ज्ञापन में कहा गया है कि भू माफियाओं ने फरजी कागजात बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 8:52 PM

ओके::: जमीन बेचने के मामले में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपाअनगड़ा़ अनगड़ा अंचल अंतर्गत हेसल मौजा में फरजी कागजात बना कर जमीन बेचने एवं दाखिल खारिज कराने के मामले में ग्रामीणों एवं दखलकारों ने भू राजस्व मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है़ ज्ञापन में कहा गया है कि भू माफियाओं ने फरजी कागजात बना कर खाता संख्या 254 के प्लॉट संख्या 357 के कुल रकबा 166 डिसमिल में से 50 डिसमिल जमीन बेच दी है. ज्ञापन देनेवालों में यासिन खान, सलीम अंसारी, जलालउद्दीन अंसारी, जेयायुल अंसारी, हदीश अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, मजलुम अंसारी शामिल हैं़ उन्होंने इस दिशा में कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version