ओके:::वीएस नारायणा को दी गयी विदाईफोटो :– विदाई समारोह में मौजूद लोग़आकर्षक नृत्य प्रस्तुत करते बच्चेमुरी़ भारत स्काउट एंड गाइड बिरसा ग्रुप और सरोजनी नायडू ग्रुप मुरी के संयुक्त तत्वावधान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया़ इसमें वीएस नारायणा को उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी़ मौके पर मुख्य अतिथि डॉ जे कच्छप, शाहिद अली, राखी कुमारी, मल्लिका रानी, पोलिना मुखी, जीतेंद्र महतो, सोमनाथ मुजफ्फर, जवाहर लाल, अफजल, अब्दुल, मासुल, पूजा, प्रियंका, रौनक, सोनाली, तब्बू, सरिता सहित अन्य मौजूद थे़ इसके बाद दोनों ग्रुप के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया़
ओके:::वीएस नारायणा को दी गयी विदाई
ओके:::वीएस नारायणा को दी गयी विदाईफोटो :– विदाई समारोह में मौजूद लोग़आकर्षक नृत्य प्रस्तुत करते बच्चेमुरी़ भारत स्काउट एंड गाइड बिरसा ग्रुप और सरोजनी नायडू ग्रुप मुरी के संयुक्त तत्वावधान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया़ इसमें वीएस नारायणा को उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी़ मौके पर मुख्य अतिथि डॉ जे कच्छप, शाहिद […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है