ओके:::बैठक में योग्य उम्मीदवार के चयन पर चर्चा
ओके:::बैठक में योग्य उम्मीदवार के चयन पर चर्चासिल्ली़ सिल्ली प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक सिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय में हुई़ अध्यक्षता नागेश्वर महतो ने की़ बैठक में सर्वसम्मति से सभी पंचायतों एवं वार्ड का दौरा कर योग्य उम्मीदवारों का चयन कर उनके नाम जिला कमेटी को भेजने का निर्णय लिया गया़ साथ संगठन को मजबूत […]
ओके:::बैठक में योग्य उम्मीदवार के चयन पर चर्चासिल्ली़ सिल्ली प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक सिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय में हुई़ अध्यक्षता नागेश्वर महतो ने की़ बैठक में सर्वसम्मति से सभी पंचायतों एवं वार्ड का दौरा कर योग्य उम्मीदवारों का चयन कर उनके नाम जिला कमेटी को भेजने का निर्णय लिया गया़ साथ संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी़ मौके पर नागेंद्र नाथ गोस्वामी, उर्मिला देवी, चंपा देवी, दिपाली देवी, हरेकृष्ण महतो व गुहीराम महतो सहित अन्य मौजूद थे़