ओके:::अलग-अलग घटना में चार डंपर दुर्घटनाग्रस्त
ओके:::अलग-अलग घटना में चार डंपर दुर्घटनाग्रस्तफोटो 01 टायर दुकान में घुसा डंपरफोटो 02 खाई में गिरा डंपरपिपरवार. अलग–अलग घटना में सोमवार को तड़के चार हाइवा डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गये़ पिपरवार जीएम ऑफिस के निकट अशोक-आरसीएम ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर हुए इन दुर्घटनाओं में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है़ एकेटी कैंप के निकट […]
ओके:::अलग-अलग घटना में चार डंपर दुर्घटनाग्रस्तफोटो 01 टायर दुकान में घुसा डंपरफोटो 02 खाई में गिरा डंपरपिपरवार. अलग–अलग घटना में सोमवार को तड़के चार हाइवा डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गये़ पिपरवार जीएम ऑफिस के निकट अशोक-आरसीएम ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर हुए इन दुर्घटनाओं में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है़ एकेटी कैंप के निकट हुई पहली घटना में दो हाइवा डंपरों की टक्कर में एक जेएच01 बीए 7418 सड़क किनारे पलट गया, तो दूसरा डंपर डब्ल्यूयूबी 37 सी 6092 अनियंत्रित होकर मो अशरद की टायर दुकान में घुस गया़ दूसरी घटना में एलएमभी रोड में परिचालन कर रहे डंपर जेएच 01 बीए 0906 अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में गिर गया. तीसरी घटना दामोदर नदी के निकट डंपर का पहिया रोड से उतर जाने कारण हुआ. डपर के आधा तिरछा हो जाने के कारण ट्रांसपोर्टिंग सड़क बुरी तरह जाम हो गया.