ओके::: शिविर में कांके से 1000 लोग हस्सिा लेंगे
ओके::: शिविर में कांके से 1000 लोग हिस्सा लेंगे कांके़ बाबा रामदेव के योग शिविर में कांके प्रखंड क्षेत्र से करीब एक हजार लोग हिस्सा लेंगे. भारत स्वाभिमान की कांके शाखा की बैठक सोमवार को हुई. इसमें भारत स्वाभिमान पतंजलि, योग समिति, युवा भारत, किसान पंचायत, महिला पतंजलि योग समिति की सदस्यों ने हिस्सा लिया. […]
ओके::: शिविर में कांके से 1000 लोग हिस्सा लेंगे कांके़ बाबा रामदेव के योग शिविर में कांके प्रखंड क्षेत्र से करीब एक हजार लोग हिस्सा लेंगे. भारत स्वाभिमान की कांके शाखा की बैठक सोमवार को हुई. इसमें भारत स्वाभिमान पतंजलि, योग समिति, युवा भारत, किसान पंचायत, महिला पतंजलि योग समिति की सदस्यों ने हिस्सा लिया. इसकी अध्यक्षता महावीर ने नायक ने की. शिविर का आयोजन तीन से सात नवंबर तक मोरहाबादी फुटबॉल मैदान में होना है. शिविर में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जायेगा.