केनरा बैंक में सतर्कता सप्ताह
केनरा बैंक में सतर्कता सप्ताहरांची. केनरा बैंक के अंचल कार्यालय में सतर्कता सप्ताह की शुरुआत की गयी. यह 26 से 31 अक्तूबर तक चलेगा. अंचल के उप महाप्रबंधक युएम पालो ने अंचल कार्यालय के कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से करने की शपथ दिलायी. इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक पीआर देव, […]
केनरा बैंक में सतर्कता सप्ताहरांची. केनरा बैंक के अंचल कार्यालय में सतर्कता सप्ताह की शुरुआत की गयी. यह 26 से 31 अक्तूबर तक चलेगा. अंचल के उप महाप्रबंधक युएम पालो ने अंचल कार्यालय के कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से करने की शपथ दिलायी. इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक पीआर देव, जीके महापात्रा, एसआर सिंह समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.