आदत्यि बिड़ला का ऑनलाइन फैशन पोर्टल लांच

आदित्य बिड़ला का ऑनलाइन फैशन पोर्टल लांचरांची. महिला व पुरुषों के कपड़ों, फुटवियर और एसेसरिज के लिए ऑनलाइन वन स्टॉप फैशन पोर्टल abof.com लांच किया गया है. आदित्य बिड़ला समूह को चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला ने इसे लांच करते हुए कहा कि इ कामर्स सेक्टर में तेजी आयी है. इसमें अभी काफी कुछ होना बाकी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 9:25 PM

आदित्य बिड़ला का ऑनलाइन फैशन पोर्टल लांचरांची. महिला व पुरुषों के कपड़ों, फुटवियर और एसेसरिज के लिए ऑनलाइन वन स्टॉप फैशन पोर्टल abof.com लांच किया गया है. आदित्य बिड़ला समूह को चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला ने इसे लांच करते हुए कहा कि इ कामर्स सेक्टर में तेजी आयी है. इसमें अभी काफी कुछ होना बाकी है. इसमें लेटेस्ट स्टाइल, प्रोप्रायटरी फैशन कंटेंट और स्टाइल टिप्स रहेंगे. कंपनी अभी देश के 400 से ज्यादा शहरों में डिलिवरी की सुविधा प्रदान कर रही है.