पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव में शामिल नहीं होगी भाजपा
रांची: झारखंड में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव में भाजपा हस्तक्षेप नहीं करेगी. पार्टी किसी स्तर पर इसमें शामिल नहीं होगी. यह फैसला सोमवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक में लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने बताया कि पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहा है. इसलिए पार्टी इसमें हिस्सा नहीं […]
रांची: झारखंड में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव में भाजपा हस्तक्षेप नहीं करेगी. पार्टी किसी स्तर पर इसमें शामिल नहीं होगी. यह फैसला सोमवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक में लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने बताया कि पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहा है.
इसलिए पार्टी इसमें हिस्सा नहीं लेगी. पार्टी के कार्यकर्ता और सदस्य अपने स्तर से चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं. प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में पंचायत चुनाव के साथ-साथ संगठन चुनाव पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद पीएन सिंह, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विधायक अनंत ओझा, अशोक भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, महामंत्री बालमुकुंद सहाय समेत पार्टी की प्रमुख नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में संगठन के चुनाव की प्रक्रिया निर्धारित अवधि में पूरा कराने पर भी सहमति बनी. वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पंचायत चुनाव होने के कारण संगठन के चुनाव पर असर पड़ेगा. निर्धारित अवधि में चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने में परेशानी होगी. पार्टी ने वैसे शहरी इलाके जहां पर पंचायत चुनाव नहीं हो रहे हैं, वहां पर तय तिथि के तहत चुनाव कराने का निर्णय लिया.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ राय ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश के नेता व कार्यकर्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं. बिहार में जब तक चुनाव संपन्न नहीं हो जाते हैं, तब तक प्रदेश के नेता और कार्यकर्ता एनडीए प्रत्याशियों को पूरा सहयोग करेंगे.