जैप जवान की पत्नी की मौत, उठे सवाल
रांची : चुटिया के मकचुन टोली निवासी जैप के जवान शंकर कुमार सिंह की पत्नी संगीता देवी (34 वर्ष) की मौत गलत सूई देने के कारण हो जाने का मामला सामने आया है. महिला की बहन ने आरोप लगाया है कि चुटिया स्थित एक मेडिकल स्टोर में कार्यरत कंपाउंडर ने उसकी बहन को गलत सूई […]
रांची : चुटिया के मकचुन टोली निवासी जैप के जवान शंकर कुमार सिंह की पत्नी संगीता देवी (34 वर्ष) की मौत गलत सूई देने के कारण हो जाने का मामला सामने आया है.
महिला की बहन ने आरोप लगाया है कि चुटिया स्थित एक मेडिकल स्टोर में कार्यरत कंपाउंडर ने उसकी बहन को गलत सूई दी, जिस कारण संगीता की मौत हुई है. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
क्या है मामला: चुटिया थाना प्रभारी के अनुसार महिला के परिजनों ने आरोप सिर्फ मौखिक रूप से ही लगाया है. अंतिम संस्कार के बाद उन्हें प्राथमिकी के लिए बुलाया गया है़ बताया जाता है कि शंकर कुमार सिंह तेनुघाट जेल में कार्यरत है़ं उनकी पत्नी की तबीयत हमेशा खराब रहती थी. उन्हें किडनी में समस्या थी़
वह हमेशा उसी मेडिकल स्टोर से दवा मंगा कर खाती थी. सोमवार को भी महिला की तबीयत बिगड़ गयी थी. उसने इसकी जानकारी अपने पति को दी. वहीं महिला के पुत्रों ने कंपाउंडर को सूचित किया़ कंपाउंडर ने आकर संगीता देवी को एक इंजेक्शन दिया़ इंजेक्शन देते ही महिला की तबीयत और बिगड़ गयी. मुंह से झाग आने पर उसे गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया़ वहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया़