सोने से चमकायें अपनी दीपावली
सोने से चमकायें अपनी दीपावली सोने में भी उपलब्ध हैं फैंसी और मॉर्डन गहने लता रानी : रांची फोटो सुनील की दीपावली के अवसर पर सोने की खरीददारी को बहुत शुभ माना जाता है़ जानकारों के अनुसार धनतेरस के दिन सोना खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है़ घर में बरकत होती […]
सोने से चमकायें अपनी दीपावली सोने में भी उपलब्ध हैं फैंसी और मॉर्डन गहने लता रानी : रांची फोटो सुनील की दीपावली के अवसर पर सोने की खरीददारी को बहुत शुभ माना जाता है़ जानकारों के अनुसार धनतेरस के दिन सोना खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है़ घर में बरकत होती है. इस बार धनतेरस में सोने की खरीददारी का शुभ अवसर है़ पिछले दो वर्षों की तुलना में सोने की कीमतों में आयी गिरावट से भी सोने के आभूषणों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. सोने की खरीद लोग इंवेस्टमेंट के लिए भी करते है़. दीपावली व धनतेरस की प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है़ राजधानी रांची के ज्वेलरी शॉप में सोने के आभूषणों के बेहतरीन कलेक्शन प्रस्तुत किये गये हैं. बाजार में 2़ 5 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के आभूषण के कलेक्शन देखे जा सकते है़ ये सात हजार से लेकर ढाई लाख रुपये की कीमत तक में उपलब्ध हैं. हर आय वर्ग को ध्यान में रख कर गहने डिजाइन किये गये है़ं सोने से अपनी दीपावली को आप भी जगमग कर सकते है़ं बाजार में ट्रेडिशनल ही नहीं फैंसी और मॉडर्न कलेक्शन भी उपलब्ध है़ं हेवी के साथ साथ अब लाइट वेट ज्वेलरी की भी डिमांड है़ सोने के गहनों में फैंसी मॉडर्न व एंटिक लुक के गहनों का ट्रेंड है़ वहीं इस पर रेडियम पॉलिश का लुक भी काफी डिमांड में है़ इससे गहनों को नया लुक मिलता है़ वहीं रेगुलर यूज के लिए लाइट वेट और शादी व पार्टी के लिए हेवी यल्लो गोल्ड सेट भी फैशन में है़ कुंदन, नवरत्न, मीनाकारी का काम सोने के गहनों को फैंसी और मॉर्डन लुक देने के लिए इन गहनों मे कुंदन, मीनाकारी काम किया जा रहा है़ वहीं रुबी, पन्ना, मोती, पुखराज, माणिक जैसे नवरत्न का प्रयोग भी किया है़ इनको महिलाएं अपने मैचिंग के अनुरूप पहनना पसंद करती है़ शादी के गहनों की बुकिंग लोग शादी के लिए भी धनतेरस के अवसर पर बुकिंग करा रहें है़ अभी के रेट के अनुसार प्री बुकिंग कराई जा रही है़ धनतेरस के अवसर पर इसे सेफ इनवेस्टमेंट भी माना जा रहा है़ लगन के कलेक्शन के लिए ह्यूज रेंज बाजार में पेश किये गये है़ं ट्रेडिशनल ज्वेलरी में चीक सेट, हार सेट, रानी माला व दुल्हन सेट प्रस्तुत किये गये है़ं इन बातों का रखें ध्यानअगर आप सोने के गहनों की खरीदारी का मन बना ही चुके हैं तो इन बातों पर जरूर ध्यान दें, जिससे सोने का दाम गिरने के बावजूद आप खुद को ठगा हुए न महसूस करें. सोने के गहने लेते वक्त सबसे पहला विचार यही आता है कि वह कितना शुद्ध है और उसपर कितना रिटर्न मिलेगा. यूं तो हर दुकानदार अपने बेचे गए गहने को मार्केट में चल रहे रेट के अनुसार वापस लेने का दावा करता है लेकिन अगर आप उसके पास जाएंगे तो जरूरी नहीं कि दावे के अनुरूप ही मुनाफा मिले और सोना उतना ही शुद्ध हो जितना कि उसका दावा किया गया है. ऐसे में सोने के लिए बीआएस 916 हॉलमार्क को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शुद्धता का पैमाना माना जाता है जिसमें यह गारंटी होती है कि सोना 91.6 प्रतिशत खरा है यानी 22 कैरट है. हॉलमार्क के गहने खरीदते वक्त आपको थोड़ी कीमत अधिक देनी होगी जिसमें इस परीक्षण की लागत को शामिल किया जाता है. कई बार हॉलमार्क के गहनों की कीमत भी अलग-अलग दुकानों पर अलग-अलग हो सकती है. इसलिए कई जगहों पर जानकारी लेकर उपयुक्त जगह से ही हॉलमार्क सोना खरीदें. साथ ही ज्वेलरी खरीदते वक्त अलग-अलग जगहों के मेकिंग चार्ज की जानकारी जरूर ले लें जिससे आपके गहने की कीमत में कम से कम मेकिंग चार्ज हो और सोना या मेटल अधिक हो. सोने के गहने जरूर खरीदें लेकिन इनकी कीमत व शुद्धता की जांच भी अवश्य कर लें.फैशन में हैं ये गहनेसेट :अभी नेकलेस सेट के कई रेंज देखा जा सकते है़ हाफ सेट लांग सेट जिसमें जड़ाउ, कुंदन, मीनाकरी कलर स्टोन डल पॉलिश का टच दिया जा रहा है़ कीमत: 50000- ढाई लाख रुपयेपेंडेंट :इस समये पेंडेंट की भी डिमांड है़ स्टोन में ,रोडियम पॉलिश के साथ मोती के चट में गोल्डेन डोरी में पिरोय जा रहे है़ कीमत : 12000-75000 रुपयेचेन :चेन में ट्रिपल लाइन डबल लाइन का फैशन है़ वहीं सिंगल लाइन में मटर दाना पसंद किये जा रहें है़ रुद्राक्ष तुलसी माला के साथ भी चेन पेश किये गये है़ं कीमत : 10000-तीन लाख रुपयेफिंगर रिंग: अंगूठियों में क्रॉस तारवाला एवं कांटा और बंद सेटिंग बनाये जा रहे है़ कीमत : 7000-25000 रुपयेईयर रिंग: ईयर रिंग में टाप्स, बॉली झुमकी, एक लर, सुई धागा, ट्रिपल स्टोरेज डिजाइन किये जा रहे है़ पहले सिंगल बाली चलती थी. अब डबल और ट्रिपल स्टोरेज का फैशन ट्रेंड में है़ कीमत : 9000-25000बाला ,कंगन ,चूड़ी : बाजार में बाला कंगन और चूड़ियों के विभिन्न रेंज पेश किये गये है़ं इसमें मीनाकारी, स्टोन और कुंदन वर्क का टच है़ कीमत : 50000-ढाई लाख रुपयेयहां उपलब्ध है सोने के लेटेस्ट कलेक्शन पॉल ब्रदर्स ज्वेलर्स वृंदा श्री अलंकार मां गायत्री स्वास्तिक कुलदीप संसतुलस्यान ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेडअलंकार ज्वेलर्स नवरत्न ज्वेलर्स गुप्ता ज्वेलर्स तिरुपति ज्वेलर्स पलक ज्वेलर्स पॉल ज्वेलर्स त्रिभुवन संस हीरा पन्ना ज्वेलर्स सीता राम ज्वेलर्स पॉल ज्वेलरी हाउस कुंदन ज्वेलर्स आभूषण ज्वेलर्स पॉल गिन्नी हाउस कनक ज्वेलर्स कहते हैं संचालक कोट सोना खरीदना हमेशा से लाभदायक होता है़ यह धनतेरस आपको सोना खरीदने का अच्छा अवसर दे रहा है़ अब सोने के गहनों का फैंसी एवं मॉडर्न एंटिक लुक में दिया जा रहा है़ धनतेरस के लिए लाइट वेट से लेकर हेवी सेट तक के रेंज उपलब्ध है़ यश गुप्ता :श्री अलंकार ————–इस बार धनतेरस को लेकर हर आय वर्ग के ग्राहकों के लिए ह्यूज कलेक्शन और रेंज पेश किये गये है़ दुकान में 2़ 5 ग्राम से लेकर पांच सौ ग्राम तक के सोने के गहने देखे जा सकते है़ं सुशील गुप्ता,गायत्री ज्वेलर्स चर्च काॅप्लेक्स————– शिखा : चेन और इयररिंग की बुकिंग करा रही हू़ं इसे धनतेरस के दिन घर ले जायेंगी. कबीना : पहले लाइट वेट के गहने लेती थी. अब हेवी रेंज पसंद करती हूं. धनतेरस के दिन कंगन की खरीददारी करनी है़