मुखिया से ही लेनी होगी छुट्टी, नहीं होगा बदलाव

मुखिया से ही लेनी होगी छुट्टी, नहीं होगा बदलावप्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने शिक्षकों व एएनएम के मामले में कहाराज्य के सारे डीडीसी के साथ हुई बैठक में बोले-बिना छुट्टी के गायब बीडीअो निलंबित होंगे-दलहन की फसल में आत्मा का सहयोग लें-पोस्ट मास्टर पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाये-बीडीअो कार्य की स्थिति ठीक करें, अन्यथा कार्रवाईप्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:00 PM

मुखिया से ही लेनी होगी छुट्टी, नहीं होगा बदलावप्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने शिक्षकों व एएनएम के मामले में कहाराज्य के सारे डीडीसी के साथ हुई बैठक में बोले-बिना छुट्टी के गायब बीडीअो निलंबित होंगे-दलहन की फसल में आत्मा का सहयोग लें-पोस्ट मास्टर पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाये-बीडीअो कार्य की स्थिति ठीक करें, अन्यथा कार्रवाईप्रमुख संवाददाता, रांची ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा है कि पंचायतों में कार्यरत प्राथमिक/मध्य विद्यालय के शिक्षकों व एएनएम मुखिया से ही छुट्टी लेंगे. इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा. वह मंगलवार को सचिवालय में राज्य के सारे उप विकास आयुक्तों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में मनरेगा, इंदिरा आवास, पंचायती राज व जलछाजन की योजनाअों की समीक्षा हुई. इस क्रम में प्रधान सचिव ने कहा कि पंचायतों में कार्य की स्थिति शीघ्र सुधारी जाये. यह बात सामने आयी कि 50 से अधिक पंचायतों में काम नहीं है. उन्होंने जरूरतमंदों को बेरोजगारी भत्ता देने को कहा. बैठक में पोस्ट अॉफिस के माध्यम से भुगतान में विलंब की कई शिकायतें आयी. इस पर संबंधित पोस्ट मास्टर पर प्राथिमकी दर्ज कराने को कहा गया. वहीं जिन बीडीअो के कार्यों की स्थिति ठीक नहीं है, उन्हें सुधरने का मौका देने को कहा गया. नहीं सुधरने पर कार्रवाई करने को कहा गया है. सारे डीडीसी को निर्देश दिया गया कि जिला परिषद के अध्यक्ष के पास केवल नीति निर्धारण से संबंधित फाइल ही भेजें. वहीं बीपीआरअो व पंचायतों सेवकों की नियुक्ति करने की बात भी कही गयी. प्रधान सचिव ने दलहन की फसल लगाने को कहा. इसके लिए आत्मा का सहयोग लेने को कहा है. ये बातें सामने आयी कि कई बीडीअो बिना छुट्टी के ही गायब हैं, ऐसे में उन्हें निलंबित करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version