लघु उद्यमियों की समस्यों पर आज होगी चर्चा

लघु उद्यमियों की समस्यों पर आज होगी चर्चा बीएनआर में लघु उद्योग भारती रांची द्वारा लघु उद्यमी सम्मेलन का आयोजनसंवाददाता, रांचीराज्य में सिर्फ बड़े उद्याेगों को प्राथमिकता दी जाती है. छोटे उद्योग तो यहां हासिये पर हैं. छोटे उद्योग नहीं होने से कच्चा माल एवं छोटे-छोटे पार्टस के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:32 PM

लघु उद्यमियों की समस्यों पर आज होगी चर्चा बीएनआर में लघु उद्योग भारती रांची द्वारा लघु उद्यमी सम्मेलन का आयोजनसंवाददाता, रांचीराज्य में सिर्फ बड़े उद्याेगों को प्राथमिकता दी जाती है. छोटे उद्योग तो यहां हासिये पर हैं. छोटे उद्योग नहीं होने से कच्चा माल एवं छोटे-छोटे पार्टस के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है. हमें नयी सरकार से बहुत उम्मीद है. उक्त बातें मंगलवार को लघु उद्योग भारती की रांची इकाई द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रांतीय महासचिव मनोज कुमार व राज्य अध्यक्ष अमोद कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि लघु उद्योग की सबसे बड़ी परेशानी कार्य आदेश का नहीं मिलना है. बुधवार को उद्योग सम्मेलन में छोटे उद्यमियों की समस्या पर विचार विमर्श किया जायेगा. चर्चा में अर्थशास्त्री बजरंग लाल गुप्ता होंगे. मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग सचिव यूपी सिंह होंगे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मित्तल भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि लघु उद्योग की देश में 400 इकाई काम कर रही है. राज्य में सात जिलों में शाखा है, जिसे 17 जिलों तक इस वर्ष पहुंचाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version